"हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती।"
Hi,
As we all know that in our life we have to go through many situations. Some times we loose, some times we gain. The moment when we loose something, most of us get depressed. And I never like that any of my client is in depressed mood, or thinking negatively. This one is for all those, who are going through bad patch, and also for those too who may suffer bad patch in the future. I would like take this blog as an opportunity to applaud for the writer of this great poem.
लहरों से डर कर नैयां पार नहीं होती॥
नन्हीं चीतीं जब दाना लेकर चलती है,
चढती दीवारों पर सौ बार फ़िसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढकर गिरना, गिरकर चढना न अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती॥
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौंट आता है,
मिलते न सहजही मोती पानी में,
बढता दूना उत्साह इसी हैरानी में,
मुठ्ठी उसकी खाली हरबार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती॥
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो,
जब तक ना सफल हो, नींद चैन से त्यागो तुम,
संघर्ष करो, मैदान छोड मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती,
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती॥
- कवी हरिवंशराय बच्चन
As per my knowledge this poem is written by Harivansha Rai Bachchan. Still If any other reader has any proof that it is written by someone else, please comment.
No comments:
Post a Comment